• 2 days ago
महाकुंभ के आयोजन के बाद पहली बार चैत्र नवरात्र की दूज पर बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रविवार रात को रामदेवरा पहुंचे। सोमवार अल सुबह तो बाबा रामदेव समाधि दर्शन को लेकर लंबी कतार लगने के साथ ही बाबा रामदेव के जयकारों से पूरा रामदेवरा गूंज उठा। श्रद्धालुओं में बाबा रामदेव समाधि दर्शन को लेकर अपार उत्साह दिखाई दिया। जन-जन के आराध्यदेव बाबा रामदेव की कर्मभूमि रामदेवरा में सोमवार को देश भर से आए श्रद्धालुओ ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। चैत्र शुक्ल द्वितीया के अवसर पर ब्रम्ह मुहूर्त में बाबा रामदेव की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया गया। इस अवसर पर अलसुबह चार बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा रामदेव की समाधि पर अभिषेक के बाद मंगला आरती की गई। इसके बाद सुबह आठ बजे भोग आरती में समाधि पर स्वर्ण मुकुट स्थापित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली हरियाणा आदि राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर देश मे खुशहाली की कामना की।

Category

🗞
News
Transcript
00:00It has been decided that the Jirudhara will be demolished at the end of the year.
00:05The Jirudhara will be demolished due to its responsibility.
00:09The demolition of the Jirudhara will be carried out at the end of the year.

Recommended