• 2 days ago
सवाईमाधोपुर. इस बार राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ लिमिटेड (राजफैड) की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना व सरसों की खरीद 10 अप्रेल से शुरू होगी। इसके लिए एक अप्रेल से ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद 10 अप्रेल से जिले में बनाए गए नौ केन्द्रों पर चना व सरसों की खरीद शुरू होगी। इसके लिए क्रय-विक्रय सहकारी संघ ने तैयारियां शुरू कर दी है।
सरकार ने इस बार प्रति किसान सरसों व चना की 40 क्विंटल की खरीद करने का निर्णय किया है, जबकि पिछले साल खरीद 25 क्विंटल रखी गई थी। ऐसे में पिछले साल की अपेक्षा इस बार प्रति किसान 15 क्विंटल की अधिक खरीद हो सकेगी।
चना-सरसों खरीद के लिए बनाए नौ केन्द्र
सहकारी क्रय-विक्रय संघ लिमिटेड की ओर से चना व सरसों की खरीद के लिए जिले में नौ केन्द्र बनाए गए है। इनमें सवाईमाधोपुर में चकचैनुरा अमरूद मण्डी, चौथकाबरवाड़ा, बामनवास, बौंली, गंगापुरसिटी, खण्डार, भाड़ौती, बराहवण्डा कलां एवं बालेर केन्द्र शामिल है। किसानों को ऑनलाइन पंजीयन के लिए जनाधार कार्ड, बैंक की पासबुक, आधार कार्ड, गिरदावरी दस्तावेज लाना जरूरी है।
इस बार चना व सरसों का अच्छा उत्पादन
जिले में इस बार सरसों व चने की अच्छी बुवाई है। इस बार सरसों व चने का उत्पादन भी प्रति हैक्टेयर अच्छा होने के संकेत हैं। इस बार जिले में 1 लाख 6 हजार 535 हैक्टेयर में सरसों एवं 25 हजार 810 हैक्टेयर में चना की बुवाई हुई थी।
कृषि उपज मण्डी में बंपर हो रही सरसों की आवक
जिला मुख्यालय पर आलनपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी में इन दिनों सरसों की बंपर आवक हो रही है। मण्डी में वर्तमान में सरसों का भाव 5700 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है जबकि सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपए निर्धारित है। वहीं मण्डी में चना का भाव 4900-5350 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना का भाव 5650 रुपए प्रति क्विंटल है।


इनका कहना है...
जिले में नौ केन्द्रों पर 10 अप्रेल से चना व सरसों की खरीद शुरू होगी। एक अप्रेल से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होगी। किसान जनाधार, बैंक की पासबुक, आधार कार्ड, गिरदावरी दस्तावेज लेकर ई-मित्र पर ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है।
नरेश साहू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, क्रय-विक्रय सहकारी समिति, बौंली

Category

🗞
News
Transcript
00:00Thank you for watching!

Recommended