• 9 seconds ago
सवाईमाधोपुर. नगपरिषद क्षेत्र में फर्जी पट््टों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। लगातार अनियमिता व फर्जी पट््टे की शिकायतें आ रही है। ऐसा ही एक मामला आलनपुर क्षेत्र में णमोकार नगर के पास नाले पर फर्जी पट््टों का मामला सामने आया है। इस पट््टे का नगरपरिषद के रजिस्टर में भी कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है। उधर, लगातार फर्जी पट््टे बनने के बावजूद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में फर्जी पट््टाधारकों के हौसले बुलंद है।
यह है मामला
नगरपरिषद कार्यालय ने 3 अक्टूबर 2023 को नगरपरिषद के 69-अ के पट््टा डिस्पेच रजिस्टर के अनुसार क्रमांक 263 से 447 तक पट््टे जारी किए गए थे। जारी पट््टों में पट््टा विलेख क्रमांक 2046 छह अक्टूबर 2023 को रामपाल पाली पुत्र गोपाल माली निवासी छावनी चौक आलनपुर को कोई पट््टा जारी नहीं किया है। इस संबंध में नगरपरिषद आयुक्त ने यूआईटी सचिव को आलनपुर क्षेत्र में उक्त व्यक्ति का नाले की जमीन पर कोई पट््टा जारी नहीं होने के बारे में लिखा है।
नाले पर कर लिया अतिक्रमण
आलनपुर क्षेत्र में णमोकार नगर के पास नाले पर रामपाली माली ने स्वयं की जमीन बताकर उक्त भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। वहीं चारदीवारी का निर्माण करवा लिया है। इस फर्जी पट््टे का मामला नगरपरिषद आयुक्त के संज्ञान में आया तो गत 11 मार्च को नगर परिषद आयुक्त ने विकास न्याय के सचिव को एक पत्र जारी किया है। इसमें रामपाल माली के नाम से कोई पट््टा जारी नहीं करने का हवाला दिया है।
फर्जी पट््टों पर उठ रहे सवाल
नगरपरिषद में लगातार फर्जी पट््टे बन रहे है जबकि वास्तविक व्यक्ति पट््टों के लिए नगरपरिषद कार्यालय परिसर के चक्कर काट रहा है तो वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। ऐसे में गुपचुप तरिके से फर्जी पट््टो का खेल चल रहा है। हालात यह है कि अब लोग नालों की जमीन पर कब्जा कर फर्जी पट््टे बना रहे है।

Category

🗞
News

Recommended