Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/13/2024
सकट . क्षेत्र की गोठ की चौकी रतनपुरा स्थित राम दरबार हनुमान मंदिर में ग्रामीणों के सहयोग से संत मनिरामदास के सानिध्य में चल रही सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का समापन शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ हुआ। इस मौके पर हरि कीर्तन दंगल व भंडारे का आयोजन
किया गया।
शिव महा पुराण कथा के अंतिम दिन कथा व्यास पं. अरङ्क्षवद भारद्वाज ने भगवान शंकर के 12 ज्योति र्लिंग की कथा का प्रसंग सुनाया। ग्रामीण कैलाश राजेश व मुरारी ने बताया कि कथा समापन पर हरि कीर्तन दंगल का आयोजन किया गया। रामनारायण धर्म ङ्क्षसह प्रेमपुरा एवं राजेंद्र हिरनोटी एण्ड पार्टी के कलाकारों ने भगवान शिव पार्वती, भगत प्रहलाद सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र, राजा भर्तृहरि, भगवान श्रीकृष्णा, हनुमानजी आदि देवी देवताओं से जुड़ी धार्मिक एवं पौराणिक कथाओं का वर्णन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कांति प्रसाद मीणा रहे। अध्यक्षता समाजसेवी हरिओम पांडू ने की। मंच संचालन मुरारी लाल मीणा ने किया। भंडारे में रतनपुरा सुरेर,गोठ, प्रेमपुरा, नीमला सहित अन्य गांवों के लोगों ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर विश्राम मीणा सरपंच पिपलाई, छोटेलाल मीणा सरपंच क्यारा, नेमी शर्मा नीमला, कैलाश, राजेश, मुरारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Category

🗞
News

Recommended