• 2 days ago
साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जाएगा, मिलकर हाथ बंटाना ... गीत की पंक्तियां माहौल में गूंज रही थी और उत्साह व उल्लास के माहौल में ग्रामीण उत्साहित होकर भागीदारी कर रहे थे। राजस्थान पत्रिका के अभियान अमृतम् जलम् के तहत मंगलवार को रामसरोवर पर आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व युवाओं ने भागीदारी की। इस दौरान रामरोवर तालाब के तल में जमा कूड़ा, करकट को फावड़ा,गेंती और तगारी से एकत्रित करके चार चौपहिया वाहनों और एक टैक्टर की सहायता से बाहर डलवाया। देखते ही देखते तालाब के तल का हिस्सा काफी साफ स्वच्छ नजर आने लगा। श्रमदान कार्यक्रम में समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं के साथ-साथ महिलाओं और ग्राम पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी भागीदारी की। ग्राम पंचायत रामदेवरा की ओर से श्रमदान के दौरान चार कचरा संग्रहण की टैक्सियां और एक ट्रेक्टर उपलब्ध करवाई गई।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Oh

Recommended