दिल्ली: कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर पेश की गई सीएजी की रिपोर्ट को लेकर कहा कि इसमें नई बात क्या है ये तो हम बार बार कह रहे हैं कि दवाइयों की दिक्कत है, डॉक्टर 2-2 सेकेंड में पेशेंट देख लेता है। मशीनों के मामले में धांधली चल रही है। हमने बार बार एलजी साहब से कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। इसके लिए बीजेपी भी जिम्मेदार है क्योंकि इन्होंने पहले कभी इस पर एक्शन नहीं लिया। दिल्ली पुलिस कमिश्नर और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अमित शाह की मीटिंग होने और अमित शाह के रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालकर बाहर करने के सवाल पर संदीप दीक्षित ने कहा कि दस साल ये क्या कर रहे थे ? दिल्ली कोई ज्यादा बड़ी थोड़ी है। आपने पिछले 10 साल में कितने बांग्लादेशियों को बाहर निकाला है ? इसका भी तो कोई जवाब दीजिए। इसके अलावा उन्होंने प्रवेश वर्मा के 3 साल में यमुना का कायाकल्प करने वाले बयान पर कहा कि इसके लिए उनको शुभकामनाएं हम भी चाहेंगे यमुना जी साफ हों लेकिन क्या होती हैं ये 3 साल बाद देखेंगे।
#sandeepdikshit #congress #delhiassembly #aamaadmiparty #mohallaclinic #amitshah #bangladeshiinfiltrators #cagreport
#sandeepdikshit #congress #delhiassembly #aamaadmiparty #mohallaclinic #amitshah #bangladeshiinfiltrators #cagreport
Category
🗞
News