मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई के नालासोपारा में जन औषधि दिवस मनाया गया। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ती कीमतों पर दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना की शुरुआत की थी, जहां लोग सस्ती दवाइयां खरीद रहे हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जन औषधि दिवस मनाया गया। पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व के आचोले रोड पर जन चेतना अभियान के तहत पद यात्रा को वसई विरार जिला व्यापारी मंडल उपाध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा ने फ्लैग दिखाकर प्रारंभ किया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। इस अवसर पर लोग हाथों में योजना से जुड़े बैनर पोस्टर लिए हुए थे।
#mumbai #pmjanaushadhischeme #nalasopara #janaushadhidiwas #pmnarendramodi #pmmodi
#mumbai #pmjanaushadhischeme #nalasopara #janaushadhidiwas #pmnarendramodi #pmmodi
Category
🗞
News