दिल्ली: बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दिल्ली बहुत बदहाल स्थति में मिली है। हमें जो दिल्ली के लोगों ने बहुमत दिया है, दिल्ली को ठीक करने के लिए दिया है। भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता है, कार्य योजना है, दिल्ली को वापस ढर्रे पर लाना है। वहां बहुत ज्यादा प्रदूषण है यह फैसला कोई नया नहीं है, यह फैसला पुराना ही है। इससे कहीं कोई तकलीफ नजर नहीं आता है। हम सब दिल्ली के शहरी हैं, हमें सहयोग देना चाहिए। इसके अलावा पश्चिम बंगाल को लेकर उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि पश्चिम बंगाल में किस तरह से तृणमूल कांग्रेस फर्जी वोटिंग करते हैं। ऐसे लोग अगर उपदेश देंगे तो हमें लगता है कि उन्हें अपना ठीक करना चाहिए। हमने प्रचंड बहुमत के साथ जनता का विश्वास जीता है जिसको हम कायम रखेंगे।
#praveenkhandelwal #bjp #delhipolitics #westbengal #airpollution
#praveenkhandelwal #bjp #delhipolitics #westbengal #airpollution
Category
🗞
News