Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/17/2018
Automobile engineer made a machine to clean water mixed with oil

कानपुर। गर्मियों के मौसम में जहां कई बस्तियों में पीने का पानी मयस्सर नहीं होता है वहीं अमीरों की कारें धोने के लिये सर्विस स्टेशनों में हजारों गैलन पानी बर्बाद कर दिया जाता है लेकिन अब ऐसा होने से रोका जा सकता है। कानपुर के एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर ने ऐसी वॉटर रीसाइक्लिंग मशीन ईजाद की है जिसके इस्तेमाल से वे अपने सर्विस स्टेशन में कुछ लीटर पानी से सैंकड़ो गाड़ियां धोने का दावा करते हैं।

अगर किसी मोटर सर्विस स्टेशन पर गाड़ियों को धुलते नजदीक से देखा होगा तो पाया होगा कि हाई प्रेशर के साथ गाड़ियों को धोने के बाद जो पानी नालियों में बहता है, उसमें तमाम काला कचरा, क्लीनिंग ऑयल और ग्रीस आदि जैसे तत्व मिले होते हैं। इस बेहद गंदे पानी का कोई और इस्तेमाल नहीं हो सकता, यह सोच कर इसे नाली में बहा दिया जाता है। यह पानी सीवर लाइन से होकर गंगा या किसी और नदी में पहुंचता है और उसका जल भी प्रदूषित करता है। कानपुर के एक इंजीनियर ने एक ऐसी मशीन का अविष्कार किया है जो पानी और किरोसिन ऑयल को अलग करके बार-बार इस्तेमाल योग्य बनाती है। उन्होंने इस मशीन को वोगा का नाम दिया है।

Category

🗞
News

Recommended