चौथकाबरवाड़ा. उपखंड क्षेत्र के झडकूंद गांव में बनास नदी के पास स्थित आश्रम में बिजली व्यवस्था के मामले को लेकर पिछले 5 दिनों से महाराज कमलानंद शुक्राचार्य अन का त्याग कर भूख हड़ताल पर बैठे हुए है। जिसके चलते उनका शरीर कमजोर होने लगा है। हालांकि की प्रशासन की ओर से समझाइश की जा रही हैए लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकलने से भक्तों में नाराजगी है। इधर महाराज के अनशन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जांच को लेकर आश्रम पहुंची थीए लेकिन महाराज ने किसी भी तरह का इंजेक्शन और गोली दवाई लेने से मन कर दिया। महाराज ने बताया कि आश्रम पर सार्वजनिक कार्य को लेकर ही बिजली की व्यवस्था की जा रही थी। बिजली लगाने को लेकर विद्युत पोल लगाई जा रहे थेएलेकिन वन विभाग की ओर से इसे गलत बताते हुए हटा दिए गए हैं। ऐसे में महाराज ने बताया कि जब तक बिजली की व्यवस्था नहीं होती है तब तक अनशन पर बैठे रहेंगे।
Category
🗞
News