सवाईमाधोपुर. गर्मी में पेयजल व्यवस्था में लापरवाही नहीं हो। आवश्यकता वाले स्थानों पर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं हो। जहां जरूरत हो वहां ट्यूबवैल व हैण्डपम्प लगवाएं। पेयजल वितरण व कार्य में देरी करने पर अधिकारी व ठेकेदारों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह बात शुक्रवार को जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों से कही। उन्होंने जिला मुख्यालय पर विभागीय कार्यो में लापरवाही बरतने एवं परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जलदाय विभाग के सहायक अभियंता विशु शर्मा को तुरन्त प्रभाव से एपीओ कर दिया।
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल मीणा एवं कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अध्यक्षता में आगामी गर्मी को देखते हुए सवाई माधोपुर एवं करौली जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल मीणा एवं कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अध्यक्षता में आगामी गर्मी को देखते हुए सवाई माधोपुर एवं करौली जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
Category
🗞
News