Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 9/13/2020
प्रेम जाल में फस कर युवक युवती से दो साल तक शरीरिक सम्बन्ध बनाए रखा। जब युवती ने शादी करने की बात कही तो प्रेमी मुकर गया। इसी को लेकर दोनों में यमुना पुल के ऊपर कहासुनी होने लगी। यहां प्रेमी ने प्रेमिका को धक्का देकर नदी में गिरा, दिया नदी में मौजूद मछुआरों ने प्रेमिका को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया
पड़ोसी जिले कानपुर देहात के मूसानगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 24 वर्षीय युवती का स्थानीय कोतवाली के मीरापुर निवासी एक युवक ने उसके संबंध है बताया कि शनिवार को युवक ने उसे फोन कर मूसानगर में मिलने को कहा। इसके बाद युवक प्रेमिका से मिलने मूसानगर पहुंचा और उसे बाइक से लेकर शहर आ गया। शाम करीब 6:30 बजे प्रेमी-प्रेमिका यमुना पुल के ऊपर किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। तभी प्रेमी ने उसके हाथ से पर्स छीन कर नदी में फेंक दिया और धक्का देकर प्रियंका को नदी में गिरा दिया। नदी में मछली का आखेट कर रहे मछवारों ने युवती को बचा लिया। कोतवाली पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद युवती ने बताया कि युवक से उसके 2 साल से संबंध है। पर्स में उसके सबूत थे युवती ने बताया कि युवक उसे शादी करने का 2 साल से झांसा दिए हैं। बताया कि एक बार गर्भपात भी करवा चुकी है। कोतवाल एस के पटेल ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली

Category

🗞
News

Recommended