Big action on Naxalites: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है, बीजापुर (Bijapur) की कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चले नक्सल ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गये। इनमें 17 महिला नक्सली और 14 पुरुष नक्सली शामिल हैं। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के डायरेक्टर जनरल (DG) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह (Gyanendra Pratap Singh) ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा।। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी ये प्रतिज्ञा ली है, जिसे देश के सुरक्षा बल मिलकर पूरा करेंगे। आपको बता दें कि इस अभियान के तहत पुलिस ने 150 से अधिक बंकर ध्वस्त किए हैं। वहीं पुलिस ने अलग अलग ठिकानों से बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। ये ऑपरेशन 21 दिनों से लगातार चल रहा था।
#bigactiononnaxalites #antinaxaloperation #chhattisgarhtelanganaborder #crpfdg #naxalencounterinbijapur #amitshah
~CO.360~GR.124~ED.106~HT.96~
#bigactiononnaxalites #antinaxaloperation #chhattisgarhtelanganaborder #crpfdg #naxalencounterinbijapur #amitshah
~CO.360~GR.124~ED.106~HT.96~
Category
🗞
NewsTranscript
00:00अपरिशन बड़ा अपरिशन किया गया है अमिसा जी ने जिस तरह से एनौंस किया है कि मार्च टॉंटी सिक्स तक हम पूरी तरह से निस तनाबूद कर देंगा अतंगवाद माविजदम को आप क्या कहना जाए आपने भी एक प्रन लिया है जिस तक जो मान्य ग्रेमंत्री ज
00:30कंद्रिय पुलिस बल, राज्य के साथ मिल और अन्य केंद्रिय बलों के साथ मिल सोबरोगा जो मान्यमंत्री जी का पतिग्या है, उसको पूम्ड करेगा ऐसा मुझे सिर्फ विश्वास ही नहीं मुझे दैड़ विश्वास है कि हम यह करेंगे
00:47कितना बड़ा आपरेशन था थोड़ा सा डीटेल बताया से कितने नक्सलियों को हमने मारा, कितने इनामी थे और कितने बड़े नक्सली जो अभी भी वांटेड हैं बचे रहे हैं।
01:17अभी कहना मुश्किल है। उनमें कौन-कौन थे, कितने सीनियर थे, कितने जुनियर थे, इन एक 38 की अब तक सिनाक्त की जा चुकी है। जो बच भी गए हैं, उनको भी हम लोग ट्रेक कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है चुक्कि अब इनका बड़ा दुर्ग खा गय
01:47अपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के नाम से हम लोग ने इसको चलाया था। इसमें कोबरा, केंद्रिय रिजर्व पुलिस की कई अन्य बटैलियंस और 36 पुलिस के DRG, STF, जिला पुलिस के लोग थे। पूरी संख्या कहना मेरे लिए उचित नहीं होगा, लेकिन कई हजार में �
02:17हुई है, क्या ये इत्यास में पहली बार हुआ है, इतनी बड़ी रिकवरी पहले तो कभी किसी ऑपरेशन में नहीं हुई, विशेश तोर पर जितने हत्यार रिकवर हुए हैं और जिस प्रकार का एक्स्प्लोसिव और BGL शेल्स रिकवर हुए हैं, ये हम लोग की बहुत ब
02:47और जिस अड़ी विशे बड़ño है, विशे बार जिस वी अत्यास में अंधिका हैं, ये हमेज और जिस बड़्स फशे खार जे लेयर नहीं में प्यूए हैं, और जिस नहीं है, तोर प прокांब सत्क्राइसbreaker भ्जाओं
02:58प्रफ्डिय लिए कर दो, प्रफित लिए प्रफित डिए प्रफित लिए कर दो दो