CJI BR Gavai: जस्टिस बीआर गवई (Justice BR Gavai) अब देश के 52वें सीजेआई (52th CJI) बन गए हैं...यानी कि देश के सर्वोच्च न्यायाल (Supreme Court) को 52वां चीफ जस्टिस बीआर गवई बन गए हैं...सीजेआई बीआर गवई (BR Gavai) को उनके पद की शपथ महामहिम द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने दिलवाई...सीजेआई बीआर गवई (CJI BR Gavai) ने पूर्व सीजेआई संजीव खन्ना (Ex CJI Sanjiv Khanna) का स्थान ग्रहण किया है...सीजेआई के रूप में बीआर गवई का कार्यकाल 6 महीने से थोड़े ज्यादा समय का होगा...सीजेआई बीआर गवई 23 नवंबर 2025 को अपने पद से रिटायर होंगे. सीजेआई बीआर गवई बौद्ध धर्म में आस्था रखने वाले और अनुसूचित जाति (scheduled caste) से आए दूसरे सीजेआई (CJI) बने हैं... इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस बालाकृष्णन (Justice Balakrishnan) को 2007 में सुप्रीम कोर्ट के पहले दलित चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया था. चलिए जानते हैं नए सीजेआई बीआर गवई कितने अमीर (CJI BR Gavai Net Worth) हैं और उनका अबतक का करियर (CJI BR Gavai
Career) कैसा रहा है.
#CJIBRGavaiNetWorth #CJIBRGavai #BRGavaiCareer #SupremeCourt
#52thCJIBRGavai #CJIBRGavaiSalary #CJIGavaiPerks #CJIGavaiJewellery
#WhoisCJIBRGavai #NetWorthofCJIBRGavai #ChiefJusticeofIndia #CJINetworth
#BRGavaiOath #CJINews #CJIBRGavaiNews #LawNews #LawNewsinHindi
#BreakingNews #Law #BreakingNews
~HT.410~GR.122~PR.87~PR.89~ED.104~
Career) कैसा रहा है.
#CJIBRGavaiNetWorth #CJIBRGavai #BRGavaiCareer #SupremeCourt
#52thCJIBRGavai #CJIBRGavaiSalary #CJIGavaiPerks #CJIGavaiJewellery
#WhoisCJIBRGavai #NetWorthofCJIBRGavai #ChiefJusticeofIndia #CJINetworth
#BRGavaiOath #CJINews #CJIBRGavaiNews #LawNews #LawNewsinHindi
#BreakingNews #Law #BreakingNews
~HT.410~GR.122~PR.87~PR.89~ED.104~
Category
🗞
NewsTranscript
00:00मैं बुशन रामकृष्ण गवई जो भारत के उच्चतम नायलेका मुख्य नायमुर्फी नियर्थ हुआ हूँ, सच्च निष्टा से प्रतिद्दान करता हूँ कि मैं विधी द्वारा स्तापित भारत के समविदान के प्रति सच्ची श्रद्दा और निष्टा रखूंगा
00:30संजीव खन्ना रिटायर हो गये, जिनकी जगह अब सीजी आई बियार गवई को न्यूक किया गया। राष्टपती भवन में महमहीम द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस बियार गवई को सीजी आई पत की शपत दिलाई। जिसके बाद जस्टिस बियार गवई नाकेबल �
01:00सुप्रीम कोट के जज़ के रूप में उन्होंने कई एहम फैंसले सुनाए। साथी वो कई ऐसे केसिस का हिस्सा जज़ के रूप में रहे हैं जो एतिहासिक रहे। सवाल ये भी है कि सीजी आई बनने के बाद अब उनको कितनी सैलरी मिलेगी, साथी सीजी आई कितनी संपत
01:30यहीं से उन्होंने अपनी शुक्षा हासिल की फिर नागपूर यूनिवस्टी से बी ए ए एललबी की डिग्री हासिल की। इसके बाद उनके करियर की शुरुवात 1985 में अमराबती में ही बकील के तौर पर की, 1987 से 1990 तक वो बॉंबे हाई कोट में प्रैक्टिस करते रहे। फ
02:00इसके क्योटर नुक्त किये गए। एक जज़ के रूप में उनके करियर की शुरुवात 2003 में हुई जब उनको बॉंबे हाई कोट में एडिशनल ज़ज के पत पर नुक्त किया गया। फिर 2005 में एडिशनल जज बी आर गवई को उसी कोट में स्थाई जज नुक्त कर दिया �
02:30गए हैं।
03:00एक तरह का सतकार भत्ता होता है जो मंत्यों और जज़ों को मिलता है। इसके साथ ही CGI बी आर गवई को बंगला, गाड़ी, नौकर और 24 आवर्स सिक्योर्टी भी मिलेगी। वहीं जब CGI रिटायर होते हैं तो उनको सालाना 16,08,000 रुपे, पेंशन और 20,00,000 रुपे ग्रे�
03:30साइट पर भी जा सकते हैं लेकिन हम आपको यहीं बता रही हैं कि CGI बियार गवई के पास कितनी समपति है।
04:00चल समपति की बात करें तो सवा 5,00,000 रुपे के करीब के सोने की जोलरी और 51,320 रुपे कैश है। वहीं CGI की पत्नी के पास करीब 30,000,000 की कीमत की सोने की जोलरी है।
04:30बात अगर देंदारी की करें तो तकरीबन 1 करोड रुपे की देंदारी है। वहीं न्याय सागर को आपरेटिव सोसाइटी के 1000 शेयर हैं।
04:39इस खबर में बस इतना ही बाके अपडेट्स के लिए जुड़े रही वन इंडिया हिंदी के साथ। धन्यवाद।