• 2 days ago
पोकरण. कस्बे के सांकड़ा फांटा के पास सोमवार को एक ट्रक की टक्कर से वैन सवार दो जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक वैन में सवार कुछ गुजराती श्रद्धालु बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए रामदेवरा आ रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 बाइपास मार्ग पर सांकड़ा फांटा के पास एक ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार गुजरात के साबरकांठा के हिम्मतनगर के देरोल निवासी जाला विपुल (26) पुत्र विष्णुश्री व विरेन्द्र (25) पुत्र दीनूसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अन्य दो जनों को मामूली चोटें लगी। सूचना पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी दीपक शर्मा व पायलट भवानीसिंह उज्ज्वल मौके पर पहुंचे और घायलों को पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गंभीर घायलों को रैफर कर दिया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00You can't even put it in good media.
00:04I can't even put some kind of advertisement in there.
00:07If you've got a motive to have a motive, you can have it here.

Recommended