छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 17 मई को रायपुर में कहा कि देशभर में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) का आयोजन किया जा रहा है। 14 मई को रायपुर में भी तिरंगा यात्रा हुई, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया। ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकली। अब जिलों और पंचायतों में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00तिरंगा यात्रा में श्रामी हो रहा है और 14 तारी को यहां पर हुआ राइपूर में जिसमें सभीवर्ग के लोग
00:22और साधुसंद रिटायट आर्मी और यतिहासिक तिरंगा यात्रा हुआ अब वो जिला में और
00:35खृट वे सहने वाला हन्हें तो आज को दनी पंचेतों में चर संभागते हैं तो हम अपने भीदहांत
00:47foreign