अमृतसर, पंजाब: अमृतसार पुलिस ने 3 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों से एक ड्रोन, 1 किलो हेरोइन और 45 लाख रुपये कैश बरामद किया है। 1 किलो हेरोइन की कीमत करीब साढ़े 7 करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने IANS से खास बातचीत में बताया कि युवकों के पास से हेरोइन, ड्रोन और कैश बरामद किया गया है। गुप्त सूचना पर तीनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। वहीं पुलिस छानबीन में युवकों ने बताया है कि विदेश में बैठे टोनी जर्मन के साथ उनके संबंध थे और पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये हेरोइन मंगवाकर पंजाब में सप्लाई करते थे। जहां उन्होंने एक किराए का घर ले रखा था जिसमें तीनों युवक हेरोइन का कारोबार करते थे। तीनों आरोपी तरनतारन और अमृतसार के रहने वाले हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि ये एक बड़ी कामयाबी है और इससे और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश की जायेगी।
#drugs #smuggler #punjabpolice #drone
#drugs #smuggler #punjabpolice #drone
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Thank you very much.
00:30and a drone fitted with camera and motorcycle recovered.
00:37These two modules are made by Rahul,
00:44who is the Tarantar Neriya,
00:49who has rented a rented accommodation in Amritsar city,
00:54Thank you very much.