Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • today
छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh) में 21 दिन का एंटी नक्सल अभियान (anti-naxalite operation ) चलाया गया, इसे ब्लैक फॉरेस्ट ऑपरेशन (Black Forest Operation) का नाम दिया गया था। 21 दिन के ऑपरेशन में 31 नक्सली ढेर किए गए,इनमें कई इनामी भी शामिल थे। इस दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया गया। 199 बटालियन CRPF के कमांडेंट (Commandant 199 Battalion CRPF) आनंद (Anand) ने ऑपरेशन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने माओवादियों को खत्म करने की जो प्रतिज्ञा ली है,उस पर गंभीरता से एक्शन लिया जा रहा है। इसके लिए 26 मार्च,2026 तक की तारीख तय की गई है। आपको बता दें कि बीजापुर (Bijapur) की कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चले नक्सल ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गये। इनमें 17 महिला नक्सली और 14 पुरुष नक्सली शामिल थे।

#bigactiononnaxalites #antinaxaloperation #chhattisgarhtelanganaborder #crpfdg #naxalencounterinbijapur #amitshah

~CO.360~HT.408~ED.106~

Category

🗞
News

Recommended