Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • today
जैसलमेर जिले के भागू का गांव फांटा के पास बुधवार को एक बस और कार के बीच भिडं़त में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। मृतक व घायल सभी कार में सवार थे। हादसा होने पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। उन्होंने घायलों कार से बाहर निकालने में मदद की और जैसलमेर अस्पताल पहुंचवाया। जिला अस्पताल में भी घायलों के पहुंचने पर काफी भीड़ जमा हो गई। चिकित्सकीय टीम ने घायलों का उपचार शुरू किया। सदर थाना पुलिस के एएसआइ मुकेश बीरा ने बताया कि हादसे में नूर खां (40) पुत्र पीराणे खां, निवासी घुरिया की मौत हो गई, वहीं घायलों में समीर पुत्र फतेह खां, निवासी बाकासर, शिव, हाजी खां पुत्र गुलाम खां, निवासी कुछड़ी और ईशे खां पुत्र अब्दुल्लाह, निवासी इसरोल, चौहटन शामिल हैं।

Category

🗞
News

Recommended