गया, बिहार: भगवान बुद्ध की 2569वीं जयंती मनाने के लिए हजारों लोग बोधगया में जुट रहे हैं। देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस पावन स्थल पर एकत्र हो रहे हैं ताकि वो इस विशेष अवसर को श्रद्धा और भक्ति के साथ मना सकें। 11 से 13 मई तक चलने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में महाबोधि मंदिर की विशेष भूमिका है। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। पूरे इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि श्रद्धालु बिना किसी डर या असुविधा के कार्यक्रम में भाग ले सकें।
#BuddhaJayanti #BodhGaya #LordBuddha #MahabodhiTemple #Buddha2569
#BuddhaJayanti #BodhGaya #LordBuddha #MahabodhiTemple #Buddha2569
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Oh