Waqf Law को लेकर आज SC में 72 याचिकाओं पर सुनवाई, क्या होगा फैसला? Waqf Law को लेकर आज SC में 72 याचिकाओं पर सुनवाई, क्या होगा फैसला? सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून को चुनौती देने वाली 72 याचिकाओं पर आज दोपहर 2:00 बजे सुनवाई होनी है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई में तीन जजों की बेंच इन याचिकाओं पर विचार करेगी। प्रमुख याचिकाकर्ताओं में असदुद्दीन ओवैसी, अमानतुल्लाह खान, महुआ मोइत्रा और मोहम्मद जावेद शामिल हैं। इससे पहले सात राज्य सरकारों ने भी इस कानून के समर्थन में अपनी राय दी थी
Category
🗞
NewsTranscript
00:00इसी बीच आज वक्व कानून को लेकर एक बहुत बड़ी खबर है और खबर यह है कि आज वक्व कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी हैं यह सुनवाई वक्व कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओ पर होनी हैं कुल 72 याचिकाओ लिस्ट की गई हैं
00:30दो बज़े सुनवाई होनी है इसके लिए कुल 72 याचिकाए लिस्ट की गई है और इस एहम सुनवाई पराज सभी की निगाहें रहेंगी
00:39तीन जजिसकी बेंच जो है वो इन याचिकाओ पर सुनवाई करें दो पहर दो बज़े ये सुनवाई होनी है
00:48इसे पहले साथ राजियों सरकारों ने भी सुप्रीम कोर्ट का रुक किया था और इस कानून के समर्थन में अपनी राइड बताई थी
00:59और अब सुप्रीम कोर्ट पे होने वाली इस एहम सुनवाई पर सभी की निगाहें 72 याचिकाई लिस्ट की गई हैं और तीन जजों की बेंच इन 72 याचिकाई पर आज सुनवाई करेंगी
01:12तो जहां बंगाल में इस कानून के विरोध में हिंसा लगातार सुलकती रही और उस हिंसा पर जमकर सियासत भी हो रही है तो वहीं आज सुप्रीम कोर्ट में इन याचिकाई पर सुनवाई होनी है जो 72 याचिकाई अलग-अलग जगा से लगाई गई है
01:32तो बेंच में कौन-कौन ज़र्च शामिल है वो तफ़िरे वो नाम टीवी स्क्रीन पर आप देख रहे हैं चीफ जस्टिस संजीब खन्ना जस्टिस संजे कुमार और जस्टिस केवी विश्विनाथन ये वो तीन जज हैं जिस बेंच का हिस्सा है और प्रमुक याचिकाई
02:02प्रमुक याचिका करताओं में शामिल है इसके अलावा शिया धर्मगुरू सयद कल्बे जवाद नक्वी भी प्रमुक याचिका करताओं में शामिल है
02:32आपको रखे आगे