Chhattisgarh Naxal News: हार्डकोर नक्सली हिड़मा (Hidma) का इलाका रायगुडेम। नक्सलगढ़ (Naxalgarh) के नाम से कुख्यात इस इलाके में कभी नक्सलियों की इजाजत के बगैर कोई बाहरी प्रवेश नहीं कर पाता था। ऐसे इलाके में आजादी के बाद पहली बार कोई मंत्री पहुंचा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जगरगुंडा के रायगुडेम (Raigudem) इलाके में फोर्स का कैंप खुलने से हालात बदले हैं। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) 3 अप्रैल को वहां पहुंचे। वे सुरक्षा बल के जवानों के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बाइक पर घूमे। साथ ही गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बातचीत भी की। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का बस्तर दौरा 5 अप्रैल को होने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री शाह संसद सत्र (Parliament Session) समाप्त होने के बाद 4 अप्रैल को रायपुर आएंगे। इसके बाद वे दंतेवाड़ा जाएंगे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Hey, let us sing, yeh!
00:03Rag-a-rug-a-be, rag-a-rug-a-be, leh toofa!
00:09Yeh bhi jaage, jaage, hum, jaage, jaage,
00:12Har saan bhaaya, leh toofa!
00:16Oh, bhagwan-e-Kishan mein jamta aasma,
00:20Aaya, aaya, aaya, leh toofa!
00:25Ek aankh mein paani, aur ek mein halwa,
00:29Aaya, aaya, aaya, leh toofa!
00:33Hey, let us sing, yeh!
00:36Rag-a-rug-a-be, rag-a-rug-a-be, leh toofa!