दैनिक वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर गत एक सप्ताह से आंदोलनरत अस्थायी सफाई कर्मचारियों की समस्या का समाधान सोमवार देर रात हो गया। ठेकेदारों व निगम प्रशासन तथा कर्मचारी यूनियन के बीच वार्ता के बाद मानदेय 6200 से बढ़ाकर 7700 रुपए करने व पीएफ नियमानुसार काटने की शर्त पर अस्थायी सफाई कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया।
स्वास्थ्य अधिकारी पृथ्वीराज सिंह के अनुसार देर शाम दोनों पक्षाें में समझौता होने के बाद आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया गया। इस मौके पर महापौर ब्रजलता हाड़ा, आयुक्त देशलदान व सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी शामिल रहे।
स्वास्थ्य अधिकारी पृथ्वीराज सिंह के अनुसार देर शाम दोनों पक्षाें में समझौता होने के बाद आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया गया। इस मौके पर महापौर ब्रजलता हाड़ा, आयुक्त देशलदान व सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी शामिल रहे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00No, it won't go, no, it won't go!
00:02God is great!
00:04God is great!
00:06God is great!
00:08And the people of Palestine
00:10No, it won't go, no, it won't go!