हिण्डौनसिटी. राजस्थानी संस्कृति में सुहागनों के खास त्योहार गणगौर को लेकर शहर में उल्लास का माहौल है। महिलाओं के ईसर- गणगौर की 16 दिवसीय पूजा करने से गली -मोहल्ले गणगौर के गीतों की स्वर लहरियों से गूंजायमान हो रहे हैं। पूजा को लेकर महिलाओं द्वारा दूब फूलों से कलश सजाकर कलश यात्रा निकाली जा रही है।
Category
🗞
News