• last week
हिण्डौनसिटी. प्रदेश स्तर पर शुरू हुई गेहूं की एमएसपी पर खरीद के लिए सोमवार को जिले में 6 स्थानों पर खरीद केन्द्र शुरू हो गए। किसान की फसल की तुलाई के लिए भारतीय खाद्य निगम ने कृषि मंडी सहित संबंधित केन्द्रों पर कांटे स्थापित कर दिए। लेकिन अभी खेतों में गेहूं की फसल के पकाव में देरी होने से गेहूं की समर्थन मूल्य खरीद का श्रीगणेश नहीं हो सका। ऐसे में पहले दिन गेहूूं की एमएसपी के कांटे सूने रहे।

Category

🗞
News

Recommended