Banaras Lit Fest 2025: बनारस लिट फेस्ट (Banaras Lit Fest)में वनइंडिया ने लेखक गौतम चौबे (Gautam Choubey)से खास बातचीत की। गौतम चौबे (Gautam Choubey)दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज ( Atma Ram Sanatan Dharma College)में अंग्रेजी पढ़ाते हैं। इन्होंने आंद्रे बेइटेल (Andre Beitelle)के डेमोक्रेसी एंड इट्स इंस्टीट्यूशंस(Democracy and Its Institutions)(OUP) का हिंदी में अनुवाद भी किया है।गौतम चौबे (Gautam Choubey) की नई किताब 'चक्का जाम' है। जिसे पाठकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वनइंडिया की तरफ से पंकज मिश्रा ने गौतम चौबे और उनकी पत्नी नीलिमा से बात की। इस दौरान गौतम चौबे (Gautam Choubey) ने बताया कि 'चक्का जाम'(Chakka jam) लिखकर उन्होंने जैसे अपना पितृ ऋण चुकाया है। गौतम चौबे (Gautam Choubey)के मुताबिक बचपन में जिनके बीच ये बड़े हुए उनके साथ बिताए गए पलों और यादों लेकर ही ये किताब लिखी गई है। गौतम चौबे (Gautam Choubey)ने ये किताब महिलाओं को ही समर्पित की हुई है। पांडे कपिल की प्रसिद्ध ऐतिहासिक-कथा फूलसुंघी का इनका अंग्रेजी अनुवाद भोजपुरी उपन्यास का पहला अनुवाद है।
#banaraslitfest #authorgautamchoubey #authors #books #writer #phoolsunghi #chakkajam
~HT.178~GR.124~CO.360~ED.110~
#banaraslitfest #authorgautamchoubey #authors #books #writer #phoolsunghi #chakkajam
~HT.178~GR.124~CO.360~ED.110~
Category
🗞
News