• yesterday
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश से सर्दी की विदाई शुरू हो गई है। आसमान से निकल रही तेज धूप से अब लोगों को गर्माहट महसूस होने लगी है। बीते दिनों प​श्चिमी विक्षोभ के चलते हुई हल्की बारिश से एकाएक मौसम सर्द हो गया था, जो अब थम गया है। मौसम में बढ़ रही गर्माहट से लोगों ने राहत की सांस ली। राजधानी जयपुर के अलावा प​श्चिमी राजस्थान में इन दिनों धूप के तीखे तेवर दिखाई दे रहे हैं। वहीं पूर्वी हिस्सों में​ धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को गर्माहट महसूस हो रही है।

Category

🗞
News
Transcript
00:0000.001, 00.002, 00.003, 00.002, 00.001, 00.002, 00.002, 00.001.

Recommended