दिल्ली: डीडीए के पार्कों में प्रवेश करने पर 20 रुपए का शुल्क लगाए जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि पार्क में 20 रुपए का शुल्क सिर्फ इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि पार्क में बेवजह जो लोग जाते हैं, उनको रोका जा सके साथ ही बढ़ते हुए क्राइम पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। चंद लोग इस फैसले का विरोध कर रहे हैं अन्यथा सभी लोग इसका स्वागत कर रहे हैं।
#delhiparks #dda #lgvksaxena #delhilg #delhinews #sanjayvan
#delhiparks #dda #lgvksaxena #delhilg #delhinews #sanjayvan
Category
🗞
News