• 20 hours ago
गुम है किसी के प्यार में के नए एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा! नील शादी की बात से परेशान होकर नंदनी पर गुस्सा हो जाता है और कहता है कि अब वह इस शब्द से थक चुका है। उसका भाई पूछता है कि क्या वह लड़की देखने जाएगा, लेकिन नील उलझन में नजर आता है। वहीं, लक्ष्मी के तानों से तेजस्विनी का दिल टूट जाता है। क्या नील इस उलझन से बाहर निकल पाएगा? जानने के लिए देखते रहिए गुम है किसी के प्यार में!

Category

📺
TV

Recommended