• last month
अजमेर विकास प्राधिकरण ने सोमवार को श्रीनगर मार्ग पर 25.3 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया। बड्ल्या में करोड़ों की कीमत की सरकारी भूमि पर एडीए की टीम ने कई घंटों की कार्रवाई के बाद भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। अतिक्रमणकारियों ने यहां भवन, चार दीवारी, कुएं आदि का निर्माण कर लिया था। एडीए की टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त किया। प्राधिकरण के उपायुक्त (उत्तर) सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि ग्राम बड्ल्या में एडीए के स्वामित्व की भूमि के कई खसरों पर अतिक्रमण किया गया है। इसकी जांच कराने के बाद मौके पर पाया गया कि बीर निवासी छोटू ने चार दीवारी, पानी का हौद, कमरे आदि का निर्माण कर लिया। मौके पर कोई संतोषजनक दस्तावेज व उत्तर नहीं मिलने के बाद एडीए की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।

Category

🗞
News

Recommended