Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/20/2024
जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में शुक्रवार से शुरू हुई और इसमें भाग लेने के लिए देश के केंद्र और तमाम राज्य सरकारों के आला नुमाइंदों की मौजूदगी होने से सीमा पर स्थित इस छोटे से शहर में मेला सा लग गया है। जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक के बाद एक भारत व राज्य सरकारों के विमानों की लेंडिंग हुई और उसमें केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से लेकर करीब आठ राज्यों के मुख्यमंत्री, अन्य राज्यों के वित्तमंत्री पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर उनका स्वागत करने के लिए प्रशासन व संबंधित राज्यों के अधिकारी आदि मौजूद रहे। बैठक में भाग लेने के लिए आए अधिकारियों आदि के साथ जयपुर और जोधपुर से अनेक लग्जरी कारें स्वर्णनगरी पहुंची है। सम मार्ग पर स्थित जिस होटल में जीएसटी काउंसिल की बैठक हो रही है, उसके दोनों तरफ सडक़ किनारे इन वाहनों का जमावड़ा लग गया है।

Category

🗞
News

Recommended