Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/23/2024

प्रतापगढ़. कोटड़ी थाना इलाके के खेड़ी माताजी गांव में गत दिनों एक मकान से चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने चोर गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी गया सामान भी बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी अरुण खांट ने बताया कि थाना इलाके के खेड़ी माताजी गांव में गोपाल पुत्र नागूलाल मीणा के घर में १६ जुलाई को चोरी हो गई थी। इस संबंध में उसने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उसके निर्माणाधीन मकान से 3 कट्टे लहसुन, फोटो कैमरा व एक वीडियों कैमरा चोरी हो गए थे। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। जिसमें प्रार्थी व मुखबिरों के आधार पर तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरोह का पता लगाया। जिसमें बादशाह पुत्र अमीरउल्ला खां निवासी कोटडी, हेमन्त उर्फ विशाल पुत्र बद्रीलाल बावरी निवासी कोटड़ी, कमल पुत्र भरत बावरी निवासी अवलेश्वर थाना हथुनिया, लखन पुत्र गोवर्धन मोगया निवासी कचनारा फलेग थाना दलोदा जिला मन्दसौर एमपी, दिलीप पुत्र धन्नालाल मीणा निवासी नई आबादी कोटडी को डिटेन किया। सभी से गहनता से पूछताछ की गई। जिसमें लहसुन के कट्टे और कैमरे चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किये गए सामान के बारे में पूछताछ की। जिसमें बताया कि लहसुन और दोनों कैमरे डोराना नरवाली के जंगल में छुपाए गए है। बताया। पुलिस ने उक्त सामग्री को झाडियों से बरामद किया गया। चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया। आरोपियों से प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

Category

🗞
News

Recommended