Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/4/2024
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के खत्म होने के बाद हाड़ौती अंचल में फिर से भीषण गर्मी का दौर चालू हो गया। वापस लू के थपेड़े चलने लगे। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीते दिनों कुछ क्षेत्रों में आंधी-बारिश का दौर चला था। इसके चलते तापमान में गिरावट आ गई थी। गर्मी के तेवर कम हो गए थेे, लेकिन कोटा शहर में मंगलवार को भीषण गर्मी रही। गर्मी का असर सुबह से ही रहा। दोपहर में लू के थपेड़े पड़ेे। हालात यह रहे कि उमस के कारण लोग पसीने से तरबतर रहे। शाम को वापस मौसम बदला। घने काले बादल छाए रहे। कोटा का अधिकतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 44.7 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 4 डिग्री बढ़कर 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार 8 किमी प्रति घंटे की रही। कोटा जिले के सांगोद, कुन्दनपुर, मोड़क स्टेशन में क्षेत्र में तेज हवा के साथ करीब दस से पंद्रह मिनट तेज बरसात हुई।

तेज हवाओं के बीच आधे घंटे हल्की बारिश
बूंदी शहर में दिनभर तीखी धूप निकलने के बाद शाम करीब सवा पांच बजे से लगभग आधा घंटे हल्की बारिश हुई। करीब पौने पांच बजे के लगभग आसमां में काले बादल घिर आए और तेज हवा के बीच आधे घंटे हल्की बारिश हुई। ऐसे में शहर की सड़कों पर पानी बह निकला। लोगों को गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारां जिले में हरनावदाशाहजी में तेज हवा के साथ तेज बारिश हुई। झालावाड़ में तेज गर्मी रही।

आगे ऐसा रहेगा मौसम
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में 5 से 8 जून के दौरान मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अचानक तेज हवा चल सकती है। कोटा शहर में तापमान में तेजी रही, लेकिन तेज हवा के साथ बारिश की भी चेतावनी जारी की गई।

Category

🗞
News
Transcript
00:00 [BLANK_AUDIO]
00:10 (audience laughing)

Recommended