Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/29/2022
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की भांजी जेन मैरी खान  (Aamir Khan niece Zayn Marie Khan) 2016 में आयी फिल्म 'कपूर एंड सन्स' (Zayn Marie Khan in Kapoor and Sons) से इंडस्ट्री में कदम तो रख चुकी हैं. लेकिन अभी तक उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई है. बीते दिनों एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स के शो 'मिस्टर सीरियल किलर' में दिखाई दी थी. जिसमें उनके काम के लिए उन्हें सराहा गया. हालांकि, जिस तरह स्टार किड्स पर अपने बैकग्राउंड का फायदा उठाने और नेपोटिज्म (Zayn Marie Khan on being a star kid) के आरोप लगते रहते हैं. उसी तरह के सवाल अक्सर जेन पर भी उठाए जाते हैं. जिस पर हाल ही में जेन ने अपनी प्रतीक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने काफी बड़ी बात कह दी है. जो इस समय चर्चा में बनी हुई है. 
#AamirKhanNiece #ZaynMarieKhan #ZaynMarieKhanMovies #ZaynMarieKhanPictues

Category

😹
Fun

Recommended