Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 8/8/2021
फेमस टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) छोटे परदे का फेमस शो बन चुका है. दर्शकों का दिल जीतने में शो के कलाकारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है इसी की बदौलत ये सीरियल टीआपी की ल‍िस्‍ट में टॉप पर है. शो में सई जोशी का किरदार निभाने वालीं आयशा सिंह भी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. सीरियल में नागपुर का चव्‍हाण परिवार दिखाया है. शो में आयशा सिंह चव्‍हाण परिवार की बहू सई जोशी के किरदार में हैं. आज हम आपके लिए लाए हैं सई जोशी यानी आयशा सिंह की रियल लाइफ की एक झलक.

Category

😹
Fun

Recommended