Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/7/2021
भू माफियाओं से परेशान दिव्यांग दंपति डीएम से लगाई गुहार
#Bhumafiyase pareshan #biklang dampati ne #lagai guhar
यूपी के बलिया जिले के बांसडीह थाना कोतवाली अंतर्गत गांव बरियारपुर के रहने वाले एक ऐसा द्विव्यांग दंपति जो भूमाफियाओं के दबंगई से त्रस्त हो कर डीएम से गुहार लगाई है। आरोप है कि पिछले पांच पुस्तो से जिस डीह की जमीन पर रहते है उसे गांव के कुछ भूमाफिया अपनी दबंगई से कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। कलेक्ट्रेट में जमीन पर रेंगती यह महिला द्विव्यांग चंद्रावती है जो अपने द्विव्यांग पति के साथ जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाने आयी है कि साहब हमे हमारी जमीन से वंचित होने से बचा लो। महिला की माने तो जो राशन सरकार के द्वारा मिलता है उससे जीविका चलती है। जिस जमीन पर कई दशकों से हमारा कब्जा है वो दबंग हमसे छीनना चाहते है। पीड़ित द्विव्यांग दम्पत्ति के पड़ोसी युवक ने बताया कि इनकी जमीन पर दबंग कब्जा करना चाहते है जिस पर 5 पुस्तो से ये लोग रहते है।

Category

🗞
News

Recommended