Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 9/14/2020
यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मौहर गांव में रविवार की सुबह मिट्टी का टीला धंसने से घर की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी खोदने गई तीन महिलाएं, दो किशोरियां व एक बच्ची दब गईं। हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाकी पांच लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बच्ची व एक महिला की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।
मौहर गांव निवासी लगभग आधा दर्जन लोग घर मे लिपाई पुुुताई के लिए मिट्टी के टीले की खुदाई कर करने गये हुुुए थे खोदाई के दौरान अचानक मिट्टी का टीला इनके ऊपर भरभराकर गिर गया, जिसमें सभी लोग दब गए। चीखपुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर सभी को बाहर निकाला पर तब तक एक महिला की मौत हो चुकी थी। इसके बाद बाकी घायलों को एंबुलेंस की मदद दे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ एक महिला व बच्ची की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया।

Category

🗞
News

Recommended