Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/3/2020
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में राजनीतिक रंजिश के चलते एक प्रधान प्रतिनिधि की धारदार हथियार से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। प्रधान प्रतिनिधि की हत्या का आरोप गांव के ही राजनीति में संबंध रखने वाले पूर्व प्रधान और उनके परिजनों पर लगा हैं। प्रधान प्रतिनिधि की लाठी-डंडो और धारदार हथियार से निर्मम हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं जांच पड़ताल जारी हैं।

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पकरिया धापूपुर गांव की हैं। यहां के रहने वाले कल्लू शर्मा की पत्नी इस ग्रामसभा की वर्तमान प्रधान हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात प्रधान पति कल्लू शर्मा ग्राम सभा के दूसरे गांव गंगापुर में मनरेगा के कार्य देखने गए थे। इसी दौरान राजनीति के विरोधी पूर्व प्रधान कृष्ण गोपाल और उनके पक्ष के तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने कल्लू पर धारदार हथियार और लाठी-डंडो से ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस अधिकारियों को दी।

Category

🗞
News

Recommended