Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/20/2020
angry-supporters-attacked-on-winners-in-raniwara-jalore

जालोर। राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 के पहले चरण सम्पन्न हो चुका है। 17 जनवरी को मतदान के बाद सरपंच और वार्ड पंचों के निर्वाचन की घोषणा की गई। फिर निर्वाचित वार्ड पंचों ने उप सरपंच को चुनाव किया। जालोर जिले में उप सरपंच का चुनाव हारने के बाद एक प्रत्याशी के सम​र्थकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जीतने वाले के समर्थकों पर हमला कर दिया।

जालोर जिले के गांव रानीवाड़ा खुर्द के संजय जैन एवं नवनिर्वाचित उप सरपंच गोविन्द रावल ने बताया कि उप सरपंच चुनाव में दोनों प्रत्याशियों को छह छह वोट मिले थे। इस पर निर्वाचन अधिकारी ने एक बच्चे से लॉटरी निकलवाकर फैसला किया, जिसमें गोविन्द रावल विजय हुए। इससे नाराज होकर दूसरे गुट के भैरूंसिह, जितेंद्र सिंह आदि ने लाठियों व पत्थरों से विजयी प्रत्याशी के समर्थक संजय जैन के घर पर हमला कर दिया। ​हमले में चार लोगों के चोटें आई हैं।

Category

🗞
News

Recommended