Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/16/2020
Lyrics
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
दिल ने ये कहा है दिल से
(दिल ने ये कहा है दिल से)
मोहब्बत हो गई है तुमसे
(मोहब्बत हो गई है तुमसे)
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
तुम जो कह दो तो
चाँद तारों को तोड़ लाऊँगा मैं
इन हवाओं को इन घटाओं को
मोड़ लाऊँगा मैं
तुम जो कह दो तो
चाँद तारों को तोड़ लाऊँगा मैं
इन हवाओं को इन घटाओं को
मोड़ लाऊँगा मैं
कैसा मंज़र है मेरी आँखों में
कैसा एहसास है
पास दरिया है दूर सहरा है
फिर भी क्यूँ प्यास है
कदमों में जहाँ ये रख दूँ
मुझसे आँखें चार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
हे हे हे हे
आ हा हा हा हा हा
हे हे हे आ हा हा
हे हे हे
आ हा हा हा हा हा
हे हे हे आ हा हा
मेरी यादों में मेरे ख्वाबों में
रोज़ आते हो तुम
इस तरह भला मेरी जां मुझे
क्यूँ सताते हो तुम
आ हा हा हा हा हा
आ हा हा हा हा हा
मेरी यादों में मेरे ख्वाबों में
रोज़ आते हो तुम
इस तरह भला मेरी जां मुझे
क्यूँ सताते हो तुम
तेरी बाहों से तेरी राहों से
यूँ न जाऊँगा मैं
ये इरादा है मेरा वादा है
लौट आऊँगा मैं
दुनिया से तुझे चुरा लूँ
थोड़ा इंतज़ार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे
प्यार कर लो
कैसे आँखें चार कर लूँ
कैसे ऐतबार कर लूँ
अपनी धड़कनों को कैसे
इतना बेकरार कर लूँ
कैसे तुझको दिल मैं दे दूं
कैसे तुझसे प्यार कर लूँ
दिल ने ये कहा है दिल से
(दिल ने ये कहा है दिल से)
मोहब्बत हो गई है तुमसे
(मोहब्बत हो गई है तुमसे)
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे
प्यार कर लो
Source: Musixmatch
Songwriters: ANJAAN SAMEER / RATHOD SHRAWAN / SAIFI NADEEM

Category

🎵
Music

Recommended