Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/21/2019
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की फोटो वायरल हो रही है। वायरल इमेज में नजर आ रहा पुरुष बच्चे को ब्रेस्टफीड यानी स्तनपान कराते हुए नजर आ रहा है। पुरुष ने चेहरे पर एक मास्क पहना है, जिसमें किसी महिला की फोटो है। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि, मां के गुजरने के बाद अपने चेहरे पर मां की तस्वीर को लगाकर बच्चे को दूध पिलाते हुए पिता। एक पाठक ने हमें यह पोस्ट सत्यता की जांच के लिए भेजी। पड़ताल में इसका सच सामने आया।

- दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप को पड़ताल में पता चला कि सोशल मीडिया का दावा गुमराह करने वाला है। वायरल इमेज में नजर आने वाले पुरुष का नाम समोएल फरेरा है और उनकी पत्नी जीवित हैं।

- वायरल इमेज को रिवर्स सर्च करने पर हमें ब्राजील की वेबसाइट BHAZ में प्रकाशित एक आर्टिकल मिला। इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, ब्राजील निवासी समोएल फरेरा अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में बच्चे को इस तरह से स्तनपान कराते हैं। समोएल ने खुद भी यह वीडियो अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर किया है।

- इसमें उन्होंने लिखा है कि मां के बाहर जाने पर बच्चे की देखभाल का तरीका। पड़ताल से यह स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया में मां की मौत वाला जो दावा किया जा रहा है, वो गलत है।  

Category

🗞
News

Recommended