Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/9/2019
girlfriend love letter found with prisoner in mirzapur jail


मिर्जापुर। यूपी के जेलों में मनमानी और आपत्तिजनक सामान मिलने की खबरों के बीच मिर्जापुर जिला जेल की जांच की गई। डीएम अनुराग पटेल, एसपी अवधेश पांडेय ने खुद जेल पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान एक बंदी के पास से प्रेमिका का लिखा हुआ प्रेम पत्र मिला, जिसमें कुछ ऐसा लिखा था कि पढ़कर अधिकारियों की भी हंसी छूट गई। पढ़ने के बाद डीएम ने बंदी को प्रेम पत्र वापस कर दिया। अधिकारियों ने बंदियों के पास जेल से मिलने वाले सामान को अपने पास न रखने और बाहर से आपत्तिजनक सामान ना आने का निर्देश दिया है। जेल में 332 की जगह 836 कारागार में बंद मिले। इसमें 83 महिला बंदी थीं।

Category

🗞
News

Recommended