Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/18/2018
ravana statue market of up in kanpur price of ravana statue

कानपुर। वैसे तो तमाम तरह की मंडी(बाजार) के बारे में आपने सुना होगा। हर मंडी में अलग-अलग चीजे बिकती हैं। सब्जी मंडी, गल्ला मंडी, लोहा मंडी, सोना मंडी इत्यादि तमाम प्रकार की मंडियां होती हैं। लेकिन क्या आपने कभी रावण की मंडी के बारे में सुना है। यह सच है की यूपी के कानपुर में रावण की एक बड़ी मंडी लगती है। यह मंडी दशहरा के समय हर साल लगती है। इस मंडी में 100 रूपए से लेकर 50,000 तक के रावण बिकते हैं। यह मंडी शहर के गोल चौराहे पर जी टी रोड के किनारे लगती है। लगभग देढ़ किलो मीटर तक फैली इस मंडी में हजारों की संख्या में रावण की खरीद-फरोख्त होती है। इस मंडी को सजाने तथा व्यवस्थित करने का काम दशहरा से एक महीने पूर्व ही शुरू हो जाता है।

Category

🗞
News

Recommended