Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/2/2018
Snake from a house in Aligarh

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में एक व्यक्ति को सांप मारना काफी भारी पड़ गया। जिसके बाद उसके घर में अचानक से कई सारे सांप निकलना शुरू हो गए। देखते ही देखते यहां से कम से कम 600 से ज्यादा सांप निकले जिसे गांव वालों ने मार दिया। लेकिन अभी भी सांपों के निकलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। लगातार सांपों के निकलने से परिवार वालों की नींद उड़ गई है और स्थानीय लोग भी डर क साए में जी रहे हैं।

घटना अलीगढ़ के थाना पिसावा इलाके के गांव मढ़ा हबीबपुर की है। हेमंत शर्मा करीब 12 दिन पहले घर में सफाई कर रहे थे। तभी दो छोटे सांप दिखाई दिए, जिन्हें उन्होंने मार दिया। अगले दिन जब घर के लोग किचन में व बाथरूम में गए तो वहां भी दर्जनों सांप रेंगते दिखे, जिन्हें देखकर परिजन भयभीत हो गए। घर के लोग डर की वजह से बाहर निकल गए। उन्होंने परिजनों की मदद से उन्हें भी मार दिया।

Category

🗞
News

Recommended