Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/3/2018
brother confirms that the video is going viral the man who killed was his real brother

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की प्रथा सी चल गई है। वो चाहे किसी लड़की से छेड़खानी का हो या फिर किसी की हत्या का। ऐसा ही एक वीडियो काफी दिनों से सोशल मीडिया पर तैर रहा था जिसमें एक व्यक्ति को 4-5 लोग मिलकर तलवार, कुल्हाड़ी पत्थर और फरसा से मार रहे है। ये लोग इस व्यक्ति को तब तक मारते हैं जब तक उस व्यक्ति की मौत नहीं हो जाती। वायरल होता हुआ ये वीडियो मृतक के परिवारी जनों तक भी पहुंचा और उन्होंने मृतक की पहचान अजब सिंह के नाम से की। मृतक व्यक्ति मूल रूप से संभल जिले के थाना चंदौसी का रहने वाला था इस बात की पुष्टि उसी के भाई ने की है।

Category

🗞
News

Recommended