Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 3/17/2018
meerut flesh trading racket nusted in kabadi bazar

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सेक्स रैकेट के काले कारनामे का भंडाफोड़ हुआ है। सेक्स रैकेट का खुलासा शहर की ऐसी जगह पर हुआ है जहां शायद ही किसी को उम्मीद रही हो। मेरठ के कबाड़ी बाजार इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और स्थानीय पुलिस ने रेड लाइट एरिया में छापा मारा। छापे के दौरान कोठों से तीन युवतियों और एक संचालिका को पुलिस ने कब्जे में लेकर एन्टीह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल भेज दिया। मामला मेरठ के कबाड़ी बाजार का है जहां दिन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कई पुलिसवालों ने यहां दबिश डाल दी। पुलिस ने दबिश में पाया कि यहां जिस्फफरोशी का धंधा चल रहा था। बता दें कि एएचटीयू को सूचना मिली थी, थाना ब्रह्मपुरी इलाके के कबाड़ी बाजार स्थित रेड लाइट एरिया में कुमकुम के कोठे पर नाबालिग युवती से जबरदस्ती देह व्यापार कराया जा रहा है।

Category

🗞
News

Recommended