Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/21/2017
शराबबंदी के मुद्दे पर बिहार में आज 2 करोड़ से ज़्यादा लोग एक दूसरे का हाथ पकड़कर human chain बना रहे हैं. इस human chain में राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में नीतीश और लालू हाथों में हाथ डालकर एक साथ human chain बनाते हुए नजर आए.. मानव श्रृंखला 11 हज़ार किलोमीटर से लंबी है और इसका मकसद नशा मुक्त बिहार बनाना है.. वहीं लालू यादव का कहना है कि complete नशाबंदी के लिए ये नशामुक्ति हो और महागठबंधन की सरकार की सफलता हो ।

Category

🗞
News

Recommended